छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सोने से सजाया गया मां बमलेश्वरी का गर्भगृह

ETV Bharat / videos

Maa Bamleshwari temple: सोने से सजाया गया मां बमलेश्वरी का गर्भगृह - सोने से सजाया गया मां बमलेश्वरी का गर्भगृह

By

Published : Mar 14, 2023, 11:22 PM IST

राजनांदगांव: विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में इस बार भक्तों को एक नया रूप देखने को मिलेगा. डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के गर्भ गृह को सोने से सजाया गया है लगभग 3 किलो सोने से गर्भ ग्रह की राजस्थानी कलाकृति की नक्काशी की गई है. चैत्र नवरात्रि पर माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को इस बार मां बम्लेश्वरी मंदिर का अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. माता के भव्य रूप के दर्शन इस बार भक्तों को होंगे 3 किलो सोने से मंदिर को सजाया गया है.डोंगरगढ़ में पहाड़ों पर स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर के गर्भ गृह की सजावट मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा सोने से करवाई गई है. ऐसा पहली बार हुआ है. जब गर्भगृह को सोने से सजाया गया है. तीन किलो सोना दान में मिला था. जिसके बाद गर्भ गृह को राजस्थान के जयपुर से आए कारीगरों ने सजाया. करीब 21 कारीगरों की मेहनत के बाद यह कलाकृति उकेरी गई. ऐसी कलाकृति राजस्थान के किलों और महलों में देखने को मिलती है. मां बम्लेश्वरी बगलामुखी के रूप में विराजित है 1600 फीट ऊपर पहाड़ों पर यह देवी पीठ स्थित है. 1000 से भी अधिक सीढ़ी चढ़कर भक्त माता के दर्शन के लिए यहां आते हैं और माता का आशीर्वाद लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details