Conversion Issue: छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बिंदु, बस्तर उसका हेड ऑफिस: गिरिराज सिंह - Conversion Issue
बस्तर:छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग संभागों में बड़े नेताओं का दौरा भी जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बस्तर पहुंचे हैं. इस दौरान गिरीराज सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्रीय मंत्री ने ढपोरशंखी कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि "बोलने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार कोई कमी नहीं छोड़ती है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चर्चों और उग्रवादियों के सहारे लड़ती है. छत्तीसगढ़ धर्मांतरण का केंद्र बिंदु बन गया है और बस्तर उसका हेड ऑफिस है." उन्होंने यह भी कहा कि "जिस कांग्रेस पार्टी ने वर्षो तक राम को नहीं स्वीकारा, रामसेतु को नहीं स्वीकारा. डरी और सहमी हुई छत्तीसगढ़ की यह भूपेश सरकार आज रामलीला कर रही है."