NSUI Student Organization Protest: खराब रिजल्ट से नाराज एनएसयूआई का प्रदर्शन, कहा- हिंदी अंग्रेजी जैसी विषयों में एक दो नंबर से पूरक में डाला - एनएसयूआई छात्र संगठन
गौरेला पेंड्रा मरवाही: पेण्ड्रा के डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने महाविद्यालय प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि हिंदी-अंग्रेजी जैसे विषयों में छात्र-छात्राओं को 1-2 नम्बर के लिए पूरक में डाल दिया गया है. मामले में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही नवीन कन्या महाविद्यालय जो पेण्ड्रा के नाम से आया था, उस पर उसे योजनाबद्व तरीके से गौरेला में खोलने की तैयारी की जा रही है. उसे तत्काल पेण्ड्रा में खोले जाने की भी मांग की है. छात्र संगठन का आरोप है कि डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रा में मुख्य परीक्षा सत्र 2022-23 में कुछ विषयों के परीक्षा परिणाम सही नहीं आए हैं. छात्रों के अनुसार बी कॉम, बी.ए. और बी.एस.सी. के कुछ विषय शामिल हैं. इसमें मुख्य रूप से हिन्दी और अंग्रेजी है. इस मामले में महाविद्यालय की प्राचार्य ने कैमरे में कुछ भी नहीं कहा. हालांकि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने प्राचार्य के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. विरोध के दौरान एनएसयूआई छात्र संगठन महाविद्यालय प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.