Congressmen Welcomed Uttam Vasudev: जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जीपीएम पहुंचे उत्तम वासुदेव, टीम में बदलाव पर कहा-काम करने वालों को मिलेगा मौका - उत्तम वासुदेव
जीपीएम:छत्तीसगढ़ राज्य आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार को उनके प्रथम जिला आगमन पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेसियों ने जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया. माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तम वासुदेव ने चुनाव के समय जिम्मेदारी मिलने को चुनौती भरा बताया. वहीं टीम में ईमानदारी से काम करने वालों की मौका देने की बात कही. इसके अलावा उत्तम वासुदेव ने राजीव गांधी जिला कांग्रेस भवन का अधूरे निर्माण जुलाई 2024 तक पूरा कर लेने का वादा किया.
चुनाव के ठीक पहले मुझे कांग्रेस संगठन को संभालने की जिम्मेदारी मिली है. निश्चित ही मेरे लिए बड़ी चुनौती है. आने वाले कुछ महीनों में चुनाव है. चुनाव छोटा हो या बड़ा चुनौती मानकर करना है. मुझे जिले कांग्रेस संगठन की जवाबदारी मिली है. बदलाव कई जिले में हुए हैं और प्रक्रिया के अंतर्गत हुए हैं. कौन गलत है, कौन सही है, ऐसी कोई बात नहीं है. -उत्तम वासुदेव, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
इसके पूर्व दो बार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे उत्तम वासुदेव का सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रथम आगमन रहा. जिले के एक छोर कारिआम खोडरी होकर गौरेला, तहसील चौक, नया बस स्टैंड, पेंड्रा दुर्गा चौक सहित कांग्रेस कार्यालय में जगह-जगह उत्तम वासुदेव का स्वागत किया गया.