JCCJ Protest Against CM Bhupesh:अमित जोगी का बघेल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप कहा- धोखा देने वाली सरकार है कांग्रेस - JCCJ protest against CM Baghel government
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 23, 2023, 11:33 AM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम कार्यालय का घेराव कर स्थानीय प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जन विरोधी सरकार की नीतियों और मरवाही में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जेसीसीजे ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में जेसीसीजे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी सहित भारी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए. मरवाही विधानसभा क्षेत्र से जेसीसीजे पार्टी के उम्मीदवार को लेकर अमित जोगी ने कहा कि "अभी पार्टी भाजपा और कांग्रेस की ओर से किन-किन लोगों को टिकट देती है. उसको देखने के बाद जेसीसीजे से पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इससे पहले अमित जोगी ने मरवाही के दुर्गा पांडाल में आयोजित विशाल आम सभा को सम्बोधित किया. सभा के बाद अमित जोगी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मरवाही थाना परिसर पहुंचे और मरवाही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.