छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपा का विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Gaurela Pendra Marwahi BJP Protest: गौरेला पेंड्रा मरवाही में भाजपा का नकली खाद और बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन - नकली खाद और बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Aug 4, 2023, 8:06 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही कलेक्ट्रेट का घेराव का प्रयास किया. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. भाजपा का आरोप है कि बघेल सरकार नकली खाद और मिट्टी-मुरुम मिला वर्मीकम्पोस्ट बेच रही है.साथ ही जिले में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इन मुद्दों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आज बघेल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकले थे. हालांकि रास्ते में ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. 

बघेल सरकार गुणवत्ताहीन, घटिया और नकली खाद बेच रही है. इससे किसानों का फसल नुकसान होगा. प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. इसके विरोध में आज अपने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. -पुन्नु लाल मोहले, विधायक, मुंगेली 

पुलिस प्रशासन ने पावर हाउस चौक के पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक कर उनसे ज्ञापन ले लिया. इस बीच पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. ये विरोध भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंगेली से विधायक पुन्नु लाल मोहले की अगुवाई में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details