Gariyaband News: चिंगरा पगार झरना देखने पहुंचे 500 पर्यटक बाढ़ में फंसे, रेस्क्यू कर निकाला - Tourists stranded in Gariaband
गरियाबंद: जिले में चिंगरा पगार जलप्रपात देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं. रविवार की चिंगरा पगार जलप्रपात देखने पहुंचे 500 से ज्यादा पर्यटक नाले में आई बाढ़ के चलते फंस गए. सभी लोग वहीं घंटों फंसे रहे और पुलिस को मदद के लिए सूचना दी. जिसके बाद जब पानी कुछ कम हुआ, तो पुलिस और नगर सैनिक के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर फंसे हुए पर्यटकों को निकाला.
नाले में अचानक आई बाढ़ से फंसे लोग: पर्यटन स्थल पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पर्यटकों को शाम 4:30 बजे से वापस लौटाने का प्रयास किया गया. लेकिन पर्यटक वापस जाने को तैयार नहीं थे. पर्यटकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग जंगल के बीच से नाला पार करने का प्रयास करने लगे. इसी बीच नाले में अचानक बाढ़ आ गई. जिससे नाला पर कर रहे सभी लोग वहीं फंस गए.
सभी पर्यटकों को रेस्क्यू कर निकाला: इस घटना की सूचना फौरन गरियाबंद पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस के साथ नगर सैनिक दल रेस्क्यू के पहुंचा. देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपररेशन के बाद सभी पर्यटकों को झरने से सुरक्षित निकाल लिया गया. इस घटना में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
"7:30 बजे के करीब रेस्क्यू अभियान अंतिम चरण पर था. सभी को नाला पार कराया जा चुका है." - राकेश मिश्रा, टीआई, गरियाबंद थाना
कड़ाई से नियम लागू कराने की जरूरत: घने जंगल और पहाड़ों के बीच स्थित चिंगरा पगार जलप्रपात बेहद मनमोहक है. यहां शाम 5:00 बजे के बाद झरना स्थल जाने की मनाही है. इसके बावजूद देर शाम पर्यटक इस स्थल पर लगातार पहुंचते हैं. जिस पर कड़ाई से प्रतिबंध लागू करने की जरूरत साफ नजर आ रही है.