Balodabazar News : जंगल में दांव लगा रहे थे 52 पत्ती के दीवाने, पुलिस ने की रेड की कार्रवाई - बलौदाबाजार
बलौदाबाजार :वनांचल क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से जुआ खेलने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी.सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद से काफी संख्या में 52 पत्ती के दीवाने जंगल में सुकून से पैसों की बाजी लगाते थे. सूत्रों की माने तो लाखों रुपए का वारा न्यारा जंगलों में होता था. जिनकी सूचना समय-समय पर पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद एसएसपी दीपक कुमार झा ने एक टीम बनाई.ताकि जंगलों के बीच चल रहे जुए के इस खेल को रोका जा सके.लिहाजा पुलिस ने टीम बनाकर जंगल के अंदर भेजा.जुआरियों ने पुलिस से बचने के लिए ऐसी जगह चुनी थी जहां आसानी से पहुंचा नहीं जा सकता था. राजादेवरी क्षेत्र के ग्राम गोलाझर झरिया बांध के पास जुआरियों ने अपनी महफिल सजा रखी थी. लेकिन पुलिस की मुस्तैद टीम ने जंगली रास्तों को पैदल ही तय किया.इसके बाद मौके पर पहुंचकर रेड मारी.इस कार्रवाई में जुआरियों को मौके से भागने और रकम समेटने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला.रेड के बाद पुलिस ने 15 जुआरियों को अरेस्ट किया. साथ ही साथ 1 लाख 6 हजार 70 रुपए की बड़ी रकम बरामद की. पुलिस ने जुआ खेलने वाली जगह से 11 मोटरसाइकिल और 14 मोबाइल जब्त किए हैं.आरोपियों के विरुद्ध थाना राजादेवरी में जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है.