Manendragarh : घर से लापता हुईं चार नाबालिग छात्राएं बरामद - मनेंद्रगढ़
एमसीबी :मनेंद्रगढ़ की रहने वाले चार नाबालिग छात्राएं घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. जिनकी तलाश परिजनों ने की.लेकिन कहीं नहीं मिलने पर परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अभी छात्राओं के पेपर चल रहे हैं.ऐसे में वो दिन भर मोबाइल गेम खेलती थी. परिजनों ने जब पेपर के दौरान उन्हें रोका तो छात्राएं नाराज हो गई.इसके बाद चारों किसी को बिना कुछ बताए घर से निकल गईं.
पुलिस ने की तलाश :मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में होने के बाद पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई.इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से छात्राओं की तलाश शुरु की. साइबर सेल से जानकारी मिली कि चारों छात्राएं अनूपपुर के रेलवे स्टेशन के पास हैं.इसके बाद इसकी सूचना एसपी ने तत्काल अनुपपूर एसपी को दी. जहां अनूपपुर पुलिस ने नाबालिग छात्राओं को स्टेशन में तलाश कर बरामद कर लिया.इस दौरान एसपी मनेंद्रगढ़ ने कोतवाली से टीम बनाकर अनूपपुर भेजा.जैसे ही टीम अनूपपुर पहुंची वैसे ही चारों छात्राओं को उनके सुपूर्द कर दिया गया. जहां से लाकर चारों छात्राओं को परिवार को सौंपा गया.