कोंडागांव में मत्स्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार टन मांगुर मछली जब्त - मांगुर मछली किया जब्त
कोंडागांव: कोंडागांव में मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने प्रतिबंधित मांगुर मछली को जब्त किया है. जब्त मछलियों की कीमत लाखों में है.विभाग ने 3-4 टन मांगुर मछली जब्त किया है. मत्स्य विभाग के सहायक संचालक एम एस कमल ने जानकारी दी कि, मुखबिर से सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर विभाग ने कोंडागांव के आगे बनियागांव के पास एक मिनी ट्रक को रोक कर जांच की. जांच के दौरान विभाग को प्रतिबंधित मांगुर मछली मिली. विभाग ने इन मछलियों को जब्त कर लिया.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश की तरफ से कोई ट्रक मांगुर मछली लेकर आ रहा है, जिसके आधार पर मत्स्य विभाग की टीम ने बनिया गांव के पास वाहनों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान लगभग 3 से 4 टन प्रतिबंधित मांगुर मछली वाहन में भरा हुआ पाया गया.मछली को जब्त कर उसे जमीन में दफनाकर नष्ट कर दिया गया है. जब्त की गई मछली की कीमत तीन से चार लाख रुपये है. -एम एस कमल, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग
जानिए क्यों बैन है मांगुर मछली: मांगुर मछली एक प्रतिबंधित मछली है, जिसे पूरे देश में बैन किया गया है. इसके सेवन से कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं. यह हिंसक मछली होती है, जो तालाब में अन्य मछलियों को खा जाती है. साथ ही यह तालाब में उतरने वाले जानवरों और मनुष्यों को भी नुकसान पहुंचाती है. इसलिए इसे पूरे देश में बंद बैन किया गया है. इसकी कीमत कम है. बैन होने के बाद भी इसे बेचा जाता है.