छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

रायगढ़ में नए साल के जश्न में फायरिंग, डीजे बजाने को लेकर विवाद, डॉक्टर को लगी गोली - Firing on doctor in Raigarh

By

Published : Jan 2, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

रायगढ़ के कोतरा रोड बाइपास के पास एक निजी होटल में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान पड़ोस के ही डॉक्टर ने बज रहे डीजे firing for dj in raigarh को बंद करने को new year party controversy in raigarh कहा. जिस पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर पर गोली चला दी. जिससे डॉक्टर के हाथ में गोली लगी doctor got shot in hand है. जिसकी सूचना डॉक्टर पीके पटेल ने कोतवाली थाने को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल जाकर मुआयना किया. पुलिस का कहना है कि "डॉक्टर के बताए घटनास्थल की जांच की गई वहां किसी भी प्रकार की गोली चलने की सबूत नहीं मिले Firing on doctor in Raigarh. उसके बाद डॉक्टर के घर के क्लीनिक पर जाकर देखा गया, जहां पर चैंबर के दीवार पर गोली लगने के सबूत मिले हैं. चैंबर से लेकर क्लीनिक तक खून के निशान मिले, जिससे यह प्रतीत होता है कि शायद उन्हीं ने गोली चलाया हो." पुलिस ने डॉक्टर की लाइसेंसी रिवॉल्वर को जब्त कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराने की बात कही है. कुछ घंटे पहले ही बिलासपुर से क्राइम एक्सपर्ट रायगढ़ पहुंचे हैं और घटनास्थल जाकर घटना की जानकारी इकट्ठी कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अब डॉक्टर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की बात पुलिस से कह रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details