Gpm Forest Fire: जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने में लगा वन विभाग - Fire in the forests of Gaurela Pendra Marwahi
जीपीएम:मरवाही वन मंडल के खोडरी वन परिक्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी है. आग की वजह से खोडरी फॉरेस्ट सर्किल के बस्ती में जंगल का एक बड़ा इलाका झुलस गया है. आग लगने की खबर मिलते ही वन विभाग जंगल में आग बुझाने की कोशिश में जुटा हुआ है. लेकिन तेज हवा की वजह से आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है.
कब बुझेगी ये आग:मई के महीने में गर्मी तेज हो जाती है. ऐसे में लगातार तेज धूप की वजह से जंगलों और पहाड़ों में आग लग जाती है. मरवाही के जंगलों में भी यही हुआ है. जंगल में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही वन प्रबंधन समिति के कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए हैं. 2 कर्मचारी एक मशीन लेकर आग बुझाने पहुंचे हैं. आगे बड़े इलाके में फैल गई है.
कम संसाधन होने की वजह से आग को काबू करने में काफी परेशानी हो रही है. सूखे पत्ते और तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से जंगल में फैल रही है. हालांकि वन कर्मियों का कहना है कि कुछ देर में आग पर काबू पा लिया जाएगा. लेकिन आग लगने से जंगल में मोजूद छोटे छोटे पौधे, जड़ी बूटी और जंगली औषधियों को काफी नुकसान हुआ है. इसके अलावा जानवरों की जान पर भी खतरा बन आया है.