Kawardha News राइस मिल में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान - सिद्धार्थ राइस मिल
कवर्धा:छत्तीसगढ़ केकवर्धा जिले के पंडरिया थाना क्षेत्र में भीषण आगजनी की घटना सामने आई. यहां के रमतला सिद्धार्थ राइस मिल में रविवार रात अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया. आग लगने के बाद सिद्धार्थ राइस मिल में काम करने वाले कर्मचारियों ने मिल मालिक को फोन कर आग लगने की जानकारी दी. जिसके बाद मिलर्स ने फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर तक आग बुझाने का प्रयास किया. घंटों मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया गया. राइस मिल में आग लगने की घटना के पीछे शार्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है. देर रात लगी भीषण आग से मिल मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है. धान, चावल, बोरा व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो चुका है.