Fire in MCB forests: मनेंद्रगढ़ के जंगलों में लगी आग, वन संपदा और वन्य जीवों पर बढ़ा खतरा
एमसीबी:मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जंगलों में आग लगाए जाने की बात सामने आई है. यह आग ग्रामीणों की तरफ से लगाई गई है.आम तौर पर ग्रामीण महुआ पेड़ के नीचे सफाई करने के मकसद से सूखी पत्तियों में आग लगा देते हैं. लेकिन कभी कभी ये आग पूरे जंगल में फैल जाती है. आग की वजह से वन संपदा के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी नुकसान पहुंचाता है. आज सुबह एमसीबी के वन परिक्षेत्र बहरासी के जंगल में आग लग गई है. ये आग इतनी भयावह है कि बढ़ती ही जा रही है. अक्सर ऐसी आग से वन को काफी नुकसान पहुंचाता है. इससे होने वाले नुकसान का लोग अंदाजा भी नहीं लगा पाते. इस तरह के आग से पेड़, फल, पत्ती के साथ पशु-पक्षियों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है. ऐसे मामलों में वन विभाग पर पूरी जवाबदेही होती है. एक जंगल में आग बुझाया जाता है तो दूसरे जंगल में आग लग जाती है. इस तरह के आग से जंगली जानवर तो भाग कर अपनी जान बचा लेते हैं. लेकिन पेड़ों पर बने पक्षियों के घोंसले जल जाते हैं. वन्य जीव एक्सपर्ट की मांग है कि इस तरह की आग पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो वन संपदा का बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही रिहायशी इलाकों में जानवरों के आने का खतरा बढ़ जाता है.