Fire In Hdfc Bank: दुर्ग के एचडीएफसी बैंक में आग से लाखों का नुकसान, कैश और एटीएम सेंटर सुरक्षित - Fire In Hdfc Bank In Patan
दुर्ग:दुर्ग में एक निजी बैंक में आग लग गई. इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है. दरअसल, पाटन थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक शाखा में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि बैंक के अंदर तकरीबन सभी दस्तावेज, एसी और फर्नीचर जलकर राख हो गए है. गनीमत ये रही कि आग से कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक में आग लगने की सूचना के तुरंत बाद दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दोनों गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं, इस आगजनी से बैंक में रखे सामान जलकर राख हो गए. इस आग में दो एसी, प्रिंटर, पासबुक प्रिंटर मशीन, 6 चेयर, कस्टमर एग्जक्यूटिव डेस्क, फॉल सीलिंग के साथ अहम दस्तावेज जलकर खाक हो गए. इस आग से बैंक को लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
इस घटना के बारे में पाटन थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि" बैंक परिसर में आग लगने की वजह से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जलकर राख हो गए. बैंक के अंदर कैश, लॉकर और एटीएम सेंटर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है."
इस घटना के बाद मौके पर बैंक के अधिकारी पहुंच गए. गनीमत थी कि आज बैंक में छुट्टी का दिन था. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. नहीं तो यह हादसा बड़ा रूप ले सकता था.