Durg: भिलाई के आयरन फेरो फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान - एसडीआरएफ कमाडेंट नागेंद्र सिंह
दुर्ग/भिलाई: बुधवार को दुर्ग के छावनी में आगजनी की घटना हुई. लाइट इंडस्ट्रियल एरिया की बंसल ब्रदर्स की आयरन फेरो फैक्ट्री में दोपहर अचानक आग लग गई. आग की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई. मौके पर दमकल विभाग की 6 से 7 गाड़ियां पंहुची. दमकल कर्मियों ने फोम और पानी की मदद से भड़के आग को काबू किया. इस आग से कंपनी में लगे ऑयल टंकी और भारी मशीन भी जलकर खाक हो गए है. आग से फैक्ट्री को करोड़ों रुपयों का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है.
हो सकता था बड़ा हादसा: आग लगते ही फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये. क्योंकि इस फैक्ट्री में अत्याधिक ज्वलनशील पदार्थ टाइटेनियम के स्क्रैप को गलाया जाता है, जिससे बड़े हादसे की संभावना थी. कर्मचारियों की तरफ से ओवर हीटिंग किए जाने की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
"फैक्ट्री में फायर सिस्टम के नहीं थे इंतजाम": एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि "बंसल फेरो एलॉय फैक्ट्री में आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम फैक्ट्री पहुंची. दो घंटे के बाद आग बुझाने में यह टीम कामयाब हुई. फैक्ट्री में फायर सिस्टम के व्यापक इंतजाम नहीं थे. विभाग द्वारा फैक्ट्री संचालक को नोटिस देकर फायर सिस्टम को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया जाएगा. अगर फैक्ट्री संचालक इसका पालन नहीं करता है, तो फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की जाएगी."