एमसीबी के जंगलों में लगी आग, बिना उपकरण के आग बुझा पाना हुआ मुश्किल
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वन परिक्षेत्र जनकपुर से मात्र दो किलोमीटर दूर फुलझर नदी के पास के जंगलों में आग लगी है है. वन विभाग के फायर वाचर ने आग की लपटों को देख वन अधिकारियों को सूचित किया है. जिसके बाद यहां आग बुझाने की कोशिश शुरु की गई है. लेकिन आग इतना भयावह रूप ले चुका है कि, बिना उपकरणों के आग बुझा पाना मुश्किल है.
मनेंद्रगढ़ के जंगलों में फैली आग: वन मंडल मनेंद्रगढ़ के जंगलों में कई जगहों पर आग लगी है. जो सूखी पत्ती, झाड़ और बड़े पेड़ों को अपनी में चपेट में ले रही है. जंगल के हर बीट में एक-एक फायर वाचर रखे गए हैं, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. मनेंद्रगढ़ के चौकीदार सहित मनरेगा मजदूर जंगलों में लगे आग को बुझाने में जुटे हैं.
नष्ट हो रही बेशकीमती वनस्पति: इस गर्मी सीजन में एमसीबी के जंगलों में हर तरफ आग लगी हुई है. आम तौर पर ग्रामीण महुआ पेड़ के नीचे सफाई करने के मकसद से सूखी पत्तियों में आग लगा देते हैं. जंगल में छोटी सी चिंगारी धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल जाती है. इससे न सिर्फ बेशकीमती वनस्पति पेड़ पौधे नष्ट होते हैं, बल्कि गिरी पड़ी सूखी लकडियां, जमीन पर गिरे बीज भी जलकर नष्ट हो जाते हैं. हर तरफ आग और धुएं से बेचैन वन्य जीव अपनी जान बचाने आबादी वाले इलाके में पहुंच जाते हैं.