baloda bazar: पैरावट में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू - पलारी थाना पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार:देर रात बलौदा बाजार के ग्राम रसौटा में 15 एकड़ के पैरावट में भीषण आग लग गई. आग की ऊंची लपटों के बीच लोग किसी तरह पानी की व्यवस्था कर आग बुझाने में जुटे थे. घटना की सूचना पर दमकल विभाग और आसपास के सीमेंट संयंत्रों के फायर कर्मियों ने मेहनत की. इस तरह दोनों विभागों की मेहनत से आग पर काबू पाया गया.
बारातियों के फोड़े गये पटाखे से लगी आग: आशंका जाताई जा रही है कि, शादी समारोह के दौरान बारातियों के फोड़े गये पटाखे से चिंगारी निकली थी. जिससे आग लग गई. पैरावट में आग लगने के बाद तेजी से आस पास के पैरावटों में भी आग फैल गई. घटना की सूचना पर पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.