धमतरी: बीरगुडी वन परिक्षेत्र में मिले तेंदुए के शरीर के कुछ टुकड़े - Few pieces of a leopard body found Birgudi
धमतरी: बीरगुडी वन परिक्षेत्र में एक तेंदुए के शरीर के कुछ टुकड़े मिले हैं. डीएफओ मयंक पांडेय ने बताया कि, ''आशंका जताई जा रही है कि तेंदुए की उम्र एक साल से कम होने के कारण कुत्तों ने उस पर हमला किया होगा. पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट का इंतजार है.''
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST