छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पांच किन्नरों ने शादी की

ETV Bharat / videos

eunuch marriage : जांजगीर चांपा में किन्नरों की शादी संपन्न

By

Published : Apr 7, 2023, 4:46 PM IST

जांजगीर चांपा :किन्नर समुदाय अक्सर शादियों में लोगों का मनोरंजन करते दिख जाते हैं.लेकिन जांजगीर में पांच किन्नरों ने शादी की.इस शादी का गवाह पूरा समाज बना. 2 अप्रैल से शुरू हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम में समुदाय के सभी पारंपरिक अनुष्ठान देखने को मिले.इस दौरान किन्नरों ने लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की. शादी के पहले दिन किन्नरों की आराध्य देवी बहुचर माता की पूजा हुई. इसके बाद देवी को हल्दी चढ़ाने गई. फिर पांच किन्नरों की हल्दी रस्म हुई.तीसरे दिन एक 'कलश यात्रा' जुलूस के रूप में निकाली गई.

ये भी पढ़ें-जांजगीर चांपा में किन्नरों की अनोखी शादी

पांच किन्नरों ने की शादी :दुल्हनों को विवाहित महिलाओं की तरह तैयार किया गया. समुदाय के पारंपरिक अनुष्ठान के हिस्से के रूप में अपने गुरु के नाम पर सिंदूर लगाया. शारदा और माही नाम की किन्नरों ने अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की.आपको बता दें कि इस अनोखी शादी को देखने के लिए दूसरे राज्यों के अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से भी किन्नर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details