छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सामूहिक इस्तीफा

ETV Bharat / videos

Mass Resignation In Baloda Bazar: एस्मा से भड़के संविदा कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा - contract employees gave mass resignation

By

Published : Jul 14, 2023, 9:46 PM IST

बलौदा बाजार:भाटापारा जिले में स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. दरअसल, 3 जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मचारियों पर बघेल सरकार ने एस्मा लगा दिया है. इसके विरोध में जिले के तकरीबन 450 से 500 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है. कर्मचारियों की मानें तो प्रदेश सरकार ने एस्मा लगाकर सभी को बर्खास्त करने की तैयारी कर ही ली है. उससे बेहतर उन्होंने स्वंय इस्तीफा सौंप दिया है. संविदा कर्मचारियों के इस निर्णय से हलचल मच गई है. संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ता में आने के पहले सविंदा कर्मचारियों को नियमित करने का सरकार ने वादा किया था.अब उनकी मांग को सरकार अनुसना कर रही है. साथ ही कार्रवाई की धमकी देकर हड़ताल खत्म करवाने की कोशिश बघेल सरकार कर रही है. जिले के सभी संविदा कर्मचारी इससे आक्रोशित हैं.सभी अब संयुक्त रूप से इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला प्रशासन को सौंप दिया है. कुल 450 से 500 संविदा कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details