Sakti: डभरा मुख्य मार्ग से हटाया गया बेजा कब्जा, लोगों ने किया विरोध !
सक्ती: डभरा नगर में रविवार सुबह बेजा कब्जा हटाओ अभियान चलाया गया. जिसके तहत जेसीबी मशीनों से दर्जनों मकान एवं दुकानों को जमींदोज किया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए बेजा कब्जा बाधा बन रही थी. पहले से सूचना देने के बाद भी बेजा कब्जाधारियों ने शासकीय जमीन पर से कब्जा खाली नहीं किया था. जिसके बाद नगर निगम की टीम की तरफ से कार्रवाई की गई है. इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
मकानों और दुकानों को हटाया गया: डभरा थाना चौक से चंद्रपुर नए बस स्टैंड की ओर मकानों और दुकानों को हटाया गया है. इस दौरान कुछ व्यापारी अपने दुकान के सामान डटे हुए थे, उन्हें हटाने का मौका देते हुए दुकान को जमींदोज किया गया. लोक निर्माण विभाग द्वारा बीच सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट निर्माण होना है, जिसमें अन्य निर्माण कार्य भी शामिल हैं. इसके लिए लोक निर्माण विभाग को अपना जमीन खाली करवाना जरूरी था.
क्या कहते हैं अधिकारी:डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल का कहना है कि "बेजा कब्जा के कारण निर्माण में बाधा आ रही थी. साथ ही चौड़ीकरण के कारण बेजा कब्जा हटाया जाना जरूरी था. इससे पहले भी ट्रक पलट गए थे, जिसके लिए सड़क चौड़ा करना पड़ा." राकेश द्विवेदी एसडीओ PWD विभाग ने बताया कि "सड़क के एक ओर निर्माण होने से दूसरे तरफ यातायात बाधित होता था. साथ ही चौड़ीकरण के लिए विद्युत पोल भी शिफ्ट करना जरूरी है. इसके लिए जगह खाली कराया गया है."
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रहे मुस्तैद: सुबह से ही डभरा एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पटवारी, कोटवार एवं पुलिस विभाग के जवान मुस्तैद रहे. इसके अलावा महिला कर्मचारी भी डटे रहे. प्रशासन तकरार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी, लेकिन किसी तरह की विवाद की स्थिति नहीं बनी.