छत्तीसगढ़

chhattisgarh

वन कर्मचारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प

ETV Bharat / videos

Gariaband News: वन कर्मचारियों पर अतिक्रमणकारियों ने बरसाई लाठी डंडे और गुलेल - वन कर्मचारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच झड़प

By

Published : May 27, 2023, 10:28 AM IST

गरियाबंद: गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व पर अतिक्रमण हटाने गए वन कर्मियों पर स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. अतिक्रमणकारियों ने गुलेल से भी वन कर्मचारियों को पत्थर मारे. गरियाबंद सहित बस्तर और ओडिशा से भी पहुंचकर लोगों ने अतिक्रमण कर इचरादि नाम की बस्ती बसा ली थी. ये लोग यहां 200 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर चुके हैं. हजारों पेड़ों को काटकर ये बस्ती बसा चुके हैं. इस बस्ती को टाइगर रिजर्व के पुराने अधिकारियों ने हटाने की हिम्मत नहीं की. हालांकि पिछले माह से ही इस बस्ती के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हो चुकी थी. कुछ दिन पहले दो और अवैध बस्तियों को तोड़ने के बाद अब बड़ी बस्ती इचरादि को तोड़ने का काम शुरू हुआ. जैसे ही इचरादि को तोड़ने वन अमला ढाई सौ कर्मचारियों और पांच बुलडोजर लेकर पहुंचा तो अतिक्रमणकारियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज अतिक्रमणकारियों ने वन कर्मियों पर पहले तो लाठी डंडे बरसाये फिर गुलेल से पत्थर फेंक कर हमला किया. इसके अलावा धक्का-मुक्की और मारपीट भी की. मारपीट के दौरान एक डिप्टी रेंजर और एक फॉरेस्ट गार्ड घायल हुआ है. हमला करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details