Jagdalpur News: कर्मचारियों का एस्मा आदेश जलाकर प्रदर्शन - अनिश्चितकालीन हड़ताल को एस्मा आदेश जारी
जगदलपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एस्मा आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद पटवारी संघ और कर्मचारी फेडरेशन में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बस्तर में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे पटवारी संघ और कर्मचारी फेडरेशन ने एस्मा आदेश की कॉपी को जलाकर सरकारी आदेश का विरोध किया.
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "पटवारी संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर 15 मई से हड़ताल पर हैं. इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा कोई वार्ता का कदम नहीं उठाया गया और यह हड़ताल निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है. हड़ताल के बीच अचानक छत्तीसगढ़ सरकार ने एस्मा आदेश जारी कर दिया. एस्मा आदेश के जारी होने से ना केवल पटवारी संघ हड़ताल करेगा, बल्कि अन्य अधिकारी कर्मचारी भी अपनी मांगों को हड़ताल के माध्यम से नहीं रख सकते. जिसे देखते हुए आज जगदलपुर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय चौक में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने एस्मा आदेश कॉपी को जलाया और विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कर्मचारियों ने एस्मा आदेश को वापस लेने की मांग सरकार से की है."सरकार के एस्मा आदेश जारी होने के बाद से ही सरकार के खिलाफ आक्रोश शुरू हो गया है. जगह जगह पटवारी संघ के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.