कोरिया के बैकुंठपुर में हाथियों का आतंक, दहशत में गांव वाले - कोरिया के बैकुंठपुर में हाथियों का आतंक
Elephants reached residential areas of Koriya कोरिया के बैकुंठपुर में 15 हाथियों का दल घूम रहा है. जिससे गांववालों में दहशत का माहौल है. हाथी का यह दल खेत में लगे फसल को बर्बाद कर रहा है. गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. लेकिन फिर भी हाथियों पर किसी तरह का कोई अंकुश नहीं लग पाया है. वन विभाग हाथियों पर नजर रखने का दावा कर रहा है. Elephant terror in Korea Baikunthpur साथ ही गांव वालों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है. गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे बैकुंठपुर धान खरीदी केंद्र के पास हाथियों का झुंड देखा गया. जिससे लोगों में दहशत है. elephant troop in korea latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST