Elephants Group In Marwahi: मरवाही वन मंडल में हाथियों की मस्ती, वीडियो वायरल - गौरेला पेंड्रा मरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही:मरवाही वन मंडल में पिछले एक माह से अधिक समय से 5 हाथियों का दल घूम रहा है. ये दल कई ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा चुका है. हाथियों ने कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. जिससे अन्नदाता परेशान हैं. अब ये दल जंगल के बीच स्थित तालाब में मौजूद हैं. जहां हाथियों का ग्रुप मस्ती कर रहा है. हाथियों की मस्ती का किसी शख्स ने वीडियो बना दिया. फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि तालाब के पानी के साथ पांचों हाथी अठखेलियां कर रहे हैं. इस दौरान हाथी आक्रामक नहीं बल्कि मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये 5 जंगली हाथियों का दल कभी मरवाही, कभी गौरेला तो कभी मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाको में घूम रहा है. जिससे इलाके में खौफ का माहौल है.