छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हाथी का वायरल वीडियो

ETV Bharat / videos

Elephant Viral Video: मरवाही में हाथियों के दल का सड़क पार करते वीडियो वायरल - मरवाही सिवनी मुख्यमार्ग

By

Published : Jun 27, 2023, 11:47 PM IST

जीपीएम:मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में पिछले एक महीने से 5 हाथियों का दल घूम रहा है. जहां पर पिछले दिनों हाथियों के समूह ने कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ किया है. मंगलवार को इन हाथियों का दल मरवाही सिवनी मुख्यमार्ग पर सड़क पार करते दिखाई दिया. हाथियों की आमद से वन अमला ने आसपास के गांव में मुनादी कराकर सतर्क रहने की अपील ग्रामीणों से की है. तो हाथियों के आमद से ग्रामीण दहशत में हैं.

हाथियों के दल ने पिछले दिनों दर्जनभर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की और घरों में रखा हुआ राशन भी चट कर दिया. इन हाथियों की मौजूदगी से आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण काफी दहशत में है. आज ये 5 हाथियों का दल मरवाही सिवनी मुख्यमार्ग पर सड़क पार करते नजर आया. जिसका वीडियो पास से गुजर रहे ग्रामीण ने बना लिया. वीडियो में एक के बाद एक हाथी सड़क पार करते दिखाई दे रहे हैं. हाथी चिचगोहना गांव की ओर से चोटियाटोला की ओर जाते दिखाई दिए, जिसके बाद वन अमला चोटिया टोला इलाके के ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दिए हैं. इसके साथ ही वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details