Elephant Terror In GPM: मरवाही में हाथियों का उत्पात, तीन मकानों को बनाया निशाना
जीपीएम:मरवाही वन मंडल में लगतार हाथियों को उत्पात जारी है. पिछले 15 दिनों से 5 जंगली हाथियों का दल कोरबा से मरवाही मंडल पहुंचा, उसके बाद मध्यप्रदेश और फिर वहां से वापस मरवाही वन मंडल पहुंचा. हाथी लगातार ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. तो वन विभाग के पास सिर्फ हाथियों से निपटने के लिए उनकी निगरानी के सिवाय कोई उपाय नहीं है. कभी भालुओं के नाम से प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले मरवाही वन मंडल में इन दिनों भालू कम ही दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों मरवाही वन मंडल में हाथियों का उत्पात अधिक देखने को मिल रहा है. 5 हाथियों का दल दो हफ्ते पहले कोरबा की सीमा से मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र में दाखिल हुआ. जहां पर लगातार इन 5 हाथियों का समूह क्षेत्र में विचरण कर रहा है. हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के मरवाही, दानीकुंडी, नाका, झिरना पोड़ी होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर में दाखिल हो गया और वहां से जिले के गौरेला वन परिक्षेत्र में पहुंच गया, जहां पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया.