धमतरी में हाथियों का आतंक, हाथी के हमले में एक किसान की मौत - श्याम लाल मरकाम
elephant terror in dhamtari खल्लारी गांव में हाथी का हमला हुआ. इस हमले में श्याम लाल मरकाम नाम के एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान के परिजन अमर सिंह मरकाम ने बताया कि ''श्याम लाल मरकाम खाना खाने के बाद पत्नी के साथ खेत गए थे. इसी दौरान खेत में हाथी पहुंच गए. हाथियों ने उन पर हमला कर दिया और पटक कर मार डाला.' किसान श्याम लाल अपनी पत्नी के साथ फसल की रखवाली करने खेत गया था. Elephant attack in Khallari village of Dhamtari हाथियों के इस हमले में किसान की पत्नी बाल बाल बच गई. इस घटना की खबर मिलते ही वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. 8 अक्टूबर 2022 को मवेशी खरीदकर घर ले जा रहे एक किसान को दो दंतैल हाथियों ने कुचलकर मार डाला था. 29 सितंबर 2022 को धमतरी के डुबान इलाके में हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. धमतरी में इस साल अबतक हाथियों ने 11 लोगों की जान ले ली है. हाथी बड़े पैमाने पर फसल भी बर्बाद कर चुके हैं. हाथियों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं. Farmer Died in elephant attack
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST