छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हाथियों का तांडव

ETV Bharat / videos

बलरामपुर में हाथियों का तांडव, कई गांवों की फसलों को किया नष्ट - Elephant Terror

By

Published : Apr 9, 2023, 1:45 PM IST

बलरामपुर: बलरामपुर में हाथियों का तांडव दिनोदिन बढ़ता जा रहा है.रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आरागाही, नावापारा और कंचननगर में बीते रात हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया. खेत में लगी फसलों को हाथियों के दल ने तबाह कर दिया. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग ने इस मामले में कुछ भी नहीं किया है. कुछ दिनों पहले आसपास के क्षेत्र में हाथियों के दल को देखा गया था.  रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के खेतों में हाथियों के पैरों के निशान देखे गए हैं. जिससे साफ पता चल रहा है कि हाथियों ने बीते रात अपनी भूख मिटाने के लिए खेत पर धावा बोला है. हाथियों के फसल कुचलने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.  छत्तीसगढ़ में जंगल के कटने के कारण हाथियों का प्राकृतिक ठिकाना खत्म हो रहा है. यही कारण है कि ये जंगली जानवर इंसानों की बस्ती में आकर गांव वालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details