छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बैकुंठपुर वनपरिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात

By

Published : Dec 12, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

कोरिया : वनमंडल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र (Baikunthpur Forest area ) देवगढ़ सर्किल कैलाशपुर (Deogarh Circle Kailashpur) के बीट ओदारी में 15 हाथियों का दल पहुंचा. हाथियों का दल जिला मुख्यालय से लगे हुए गांव में बीती रात कैलाशपुर में विचरण कर रहा था.हाथी दल ने धान, कोदो और तिल की फसल को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल अभी हाथियों का दल ग्राम धुम्मांडाड से होते हुए, ओदारी, चकडांड , खोडरी पारा सोनहत बीट रजौली और अमहर के बीट P257 जंगल से होकर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में विश्राम कर रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार कांदाबाड़ी में हाथी एक सप्ताह से अधिक समय तक रूके थे. कई बार तो हाथी महीने भर यहीं डेरा जमाए रहते हैं. गांव से लगे जंगल में हाथियों की चिंघाड़ने की आवाजें सुनाई देती हैं. इससे आसपास के ग्रामीण दहशत में अपना गुजर बसर कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा है कि वे लोग महुआ शराब न बनाएं. महुएं की गंध से हाथी गांव में पहुंचकर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. रात में लोग घरों से बाहर न निकले इसलिए मुनादी कराकर सभी को जानकारी दे दी गई है. ऐसे में खतरा अधिक है.हाथियों के दल ने कोई जनहानि अभी तक नहीं की है लेकिन उन्होंने खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया है.Elephant terror in Baikunthpur forest area
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details