GPM: कचरा जलाने के दौरान झुलसी महिला - मरवाही थाना क्षेत्र
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मंगलवार को मरवाही थाना क्षेत्र के धरहर गांव में एक बुजुर्ग महिला रामकली भैना कचरा जलाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई. महिला अपने घर के बाड़ी में घास फूस और कचरा इकट्ठा कर जला रही थी, तभी वह चक्कर खाकर जलती हुई आग में ही गिर गई और बुरी तरह झुलस गई. उसकी आवाज सुनकर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे और जलती हुई आग से महिला को निकाला.
परिजनों ने तुरंत 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया. सूचना के मौके पर पहुंची संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल गौरेला पहुंचाया. हादसे में महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. डॉक्टरों की मानें तो महिला लगभग 90 से 95 फीसदी झुलस गई है. अस्पताल में महिला की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.