Eid Ul Adha 2023 : महासमुंद में मनाया गया बकरीद का त्यौहार, नमाज के बाद खुदा का राह में दी गई कुर्बानी - नमाज के बाद कुर्बानी के त्यौहार की दी गई बधाई
महासमुंद : बकरीद का त्यौहार गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईटगाह भाठा में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई दी. इसके साथ ही नमाजियों ने विश्व शांति और खुशहाली की दुआ मांगी. सुबह 8.30 बजे से ही मुस्लिम जमात नयापारा बेमचा रोड के ईदगाह में जमा होने लगी थी, जिसमे छोटे बच्चो से लेकर बड़े बुजुर्ग शामिल थे. इस दौरान कुर्बानी के महत्व और मायने को लोगों को बताया गया. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. आपको बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद उल अजहा कुर्बानी को याद कर मनाते हैं. मान्यता है कि हजरत इब्राहिम ने खुदा के हुक्म के बाद अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने की ठानी. हजरत इब्राहिम अपने बेटे से सबसे ज्यादा प्रेम करते थे. लिहाजा वो खुद के बेटे को कुर्बान होते देख नहीं सकते थे. इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली और बेटे को कुर्बान कर दिया. लेकिन जब हजरत इब्राहिम ने आंखों की पट्टी खोली तो उनके सामने उनका बेटा जीवित खड़ा था और जिसके गले में हजरत इब्राहिम ने छुरी चलाई थी वहां एक दुंबा यानी बकरा मरा पड़ा था. तभी से इस दिन हैसियत के हिसाब से कुर्बानी देने का रिवाज चला. इस दिन को ईद उल अजहा या बकरीद के नाम पर मनाया जाने लगा.