छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दुर्ग में वारंटी अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Durg News: दुर्ग पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में जब दिखाया 'सिंघम' अवतार, तो जानिए क्या हुआ ? - दुर्ग पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त

By

Published : Aug 6, 2023, 7:22 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है. ताकि चुनाव के दौरान कोई माहौल न बिगाड़े. दुर्ग जिला पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया है. शनिवार रात इसी अभियान के तहत जिले के तकरीबन 17 थानों की पुलिस ने 268 वारंटियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया. 

इस कार्रवाई में दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा भी शामिल थे. कार्रवाई में जिले के 17 थानों के प्रभारी, तीन सीएसपी, एडिशनल एसपी सहित विभिन्न थानों से 100 की संख्या में जवान शामिल हुए. गिरफ्तारी के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में एक साथ वारंटियों की परेड निकाली गई. इनमें कईयों को समझाइश भी दी गई. 

जिले के कई थानों में वारंट के मामले पेंडिग पड़े थे. इन मामलों के आरोपी फरार थे. शनिवार रात कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाकर कुल 268 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. -संजय ध्रुव, एसपी, सिटी दुर्ग

जानिए क्या है कॉम्बिंग गश्त अभियान: दुर्ग पुलिस ने सालों से फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के लिए कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया. कॉम्बिंग गश्त अभियान के तहत पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रात 10 बजे से लगातार जिले के अलग-अलग इलाकों से फरार वारंटियों को पकड़ते हैं. इन आरोपियों को पकड़ने के बाद उन पर आगे की कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details