Power house flyover started: दुर्ग में पावर हाउस फ्लाईओवर शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस
दुर्ग: दुर्ग से रायपुर के बीच बन रहे नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है. इस बीच आज दुर्ग के पावरहाउस फ्लाईओवर को खोल दिया गया है. इससे लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. स्थानीय लोग इससे काफी खुश हैं. वहीं दुर्ग ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा है कि "फ्लाईओवर पर हर तरह के वाहन को सुबह से लेकर शाम 7 बजे तक के लिए खोल दिया गया है. फ्लाईओवर खुलने के लोगों का समय भी बच रहा है और ट्राफिक से भी लोगों को छुटकारा मिल गया है. साथ ही अब हादसों का खतरा भी कम गया है. " बता दें कि पिछले कई सालों से दुर्ग से रायपुर के बीच नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर का काम चल रहा है. इससे कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. इस ब्रिज के निर्माण कार्य में तकरीबन 87.20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. फ्लाईओवर खुलने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है.