Man Jump Into Shivnath River: शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने दी जान, SDRF ने शव किया बरामद - भिलाई खुर्सीपार
दुर्ग: दुर्ग के शिवनाथ नदी में बुधवार शाम 4:30 बजे एक युवक कूद गया. युवक के नदी में कूदने के महज 10-15 मिनट में युवक को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया. हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान भिलाई खुर्सीपार निवासी विक्रम जीत सिंह के तौर पर हुई है. विक्रम शाम साढ़े 4 बजे स्कूटी से शिवनाथ नदी के पास गया. स्कूटी को पुल के ऊपर खड़ा करके युवक नदी में कूद गया. मामले में पुलिस ने केस कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.
घटना की सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर महज कुछ मिनटों में ही टीम ने शव को खोज निकाला. पुलगांव थाना पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.-नागेन्द्र सिंह, एसडीआरएफ के प्रभारी
बता दें कि जैसे ही एसडीआरएफ को घटना की सूचना मिली. टीम को भेज कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन युवक की जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने 15 मिनट के अंदर युवक को नदी से निकाल लिया. लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.