Moharram In Durg: दुर्ग में मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था को किया सख्त - Security arrangements in Durg
दुर्ग:दुर्ग में मोहर्रम त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है. शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ये मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने लोगों को ये संदेश दिया कि त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखें. शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. त्यौहार को देखते हुए पुलिस शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्ती कर रही है.इस बीच असामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसे देखेते हुए पुलिस ने एक चार्ट तैयार किया है. चार्ट के अनुसार संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल को पहले से ही भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है. बता दें कि सावन माह है और मोहर्रम त्यौहार भी. अक्सर कांवड़िए शनिवार के दिन ही कांवर लेकर पैदल शिवजी को जल चढ़ाने पहुंचते हैं. इसे लेकर जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दिया गया है. ताकि त्यौहार में कोई खलल न डाले.