छत्तीसगढ़

chhattisgarh

फ्रेंडशिप डे पर दुर्ग पुलिस की मुहिम

ETV Bharat / videos

Durg Police Campaign On Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दुर्ग पुलिस ने चलाया अनोखा अभियान "तेरा यार हूं मैं" - दुर्ग पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया

By

Published : Aug 6, 2023, 11:22 PM IST

दुर्ग:फ्रेंडशिप डे के मौके पर दुर्ग पुलिस ने एक अनोखा अभियान चलाया है. अभियान का नाम है "तेरा यार हूं मैं." इस अभियान के तहत दुर्ग ट्रैफिक पुलिस लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है.पुलिस के साथ ही और लोग आम जनता को समझाएंगे. जैसे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई है, ताकि वो हादसे का शिकार होने से बचें. 

कार चलाने वालों को भी दी गई हिदायत: कार चलाने वालों को सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई है. सीट बेल्ट नहीं लगाने से लोग हादसों का शिकार होते हैं. कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस ने "तेरा यार हूं मैं" अभियान चलाया है. इसके तहत लोगों को ट्रैफिक रूल को लेकर जागरूक करने के साथ ही सतर्क भी किया जा रहा है. ताकि लोग वाहन चलाते समय कोई लापरवाही न बरतें. साथ ही हादसे में घायल लोगों की तत्काल मदद के लिए पुलिस ने अपनी टीम तैयार कर रखी है. शराब पीकर वाहन न चलाने वालों को सख्त हिदायत दी गई है. 

दुर्ग डीएसपी सतीश ठाकुर ने दी जानकारी: दुर्ग डीएसपी सतीश ठाकुर ने मीडिया को बताया कि" फ्रेंडशिप डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें यातायात पुलिस दुर्ग में आम नागरिकों को दोस्त बनाकर ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील कर रही है. इसके लिए सभी यातायात प्रभारियों को मीटिंग लेकर आम लोगों को जागरुक करने की बात कह रही है. ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के लिए एक सॉन्ग भी बनाया है"

दुर्ग में इन स्थानों पर चलाया जा रहा है अभियान: लोगों को जागरूक करने के लिए थीम सॉन्ग, शॉर्ट वीडियो के अलावा लोगों को जाकर समझा रहे हैं. ताकि सड़क हादसों पर लगाम लगे. साथ ही बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस थीम सॉन्ग को सोशल मीडिया के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. दुर्ग के प्रमुख चौक चौराहे, मैत्री गार्डन, सिविक सेन्टर, इंदिरा मार्केट, पावर हाउस मार्केट, बडे तरिया, कुम्हारी, सूर्यामॉल, रेलवे स्टेशन, सण्डे मार्केट, बस स्टैण्ड जगहों पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details