BJP Protest Against Baghel Government: दुर्ग में भाजपा का बघेल सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का किया घेराव - बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झुमाझटकी
दुर्ग:दुर्ग में भाजपा ने बघेल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. मूलभूत सुविधाओं की कमी, भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा ने आज विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान भाजपा का उग्र रूप देखने को मिला. बीजेपी कार्यकर्ता दुर्ग कलेक्ट्रेट को घेरने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोकने की कोशिश की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झुमाझटकी भी हुई. चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. भाजपा हर मुद्दे को लेकर बघेल सरकार को घेरने का प्रयास करती नजर आ रही है. कांग्रेस की ओर से भी भाजपा का विरोध देखने को मिल रहा है. आज बीजेपी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पार्टी के सैकडों कार्यकर्ताओं ने दुर्ग कलेक्ट्रेट का घेराव किया. हालांकि पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन प्रदर्शनकारी बेरिकेट को तोड़कर किसी तरह आगे बढ़े. प्रदर्शनकारियों ने दुर्ग कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन को खत्म किया. इस बीच कार्यकर्ताओं ने आगामी दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.