Surajpur latest news :शराबी प्रधानपाठक के हाथ में स्कूल, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़
सूरजपुर के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों की बदहाल व्यवस्था की तस्वीरें हमें अक्सर देखने को मिलती है. लेकिन स्कूलों के साथ साथ जब शिक्षक भी बदहाल हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे. क्योंकि भैयाथान ब्लॉक कटिण्दा प्राथमिक स्कूल Bhaiyathan Block Katinda Primary School के प्रधान पाठक को देखकर आपको जरा भी नहीं लगेगा कि ये स्कूल के सीनियर शिक्षक हैं या फिर दैनिक वेतन पर रखे गए चपरासी.क्योंकि इनकी वेशभूषा कहीं से भी शिक्षक की नहीं लगती. इतना ही नहीं स्कूल के सामान्य जानकारी पटल पर पूर्व राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के नाम दर्ज drunker head master playing with childrens future है. जो गलत है.लेकिन इन गलत नामों को भी महाशय नहीं बता पाए.जब हमने प्रधान पाठक जी से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रदेश के शिक्षामंत्री का नाम पूछा तो जनाब के मुंह से आवाज नहीं निकली.हां सोमरस की महक जरुर कमरे को महका रही थी. नाम ना बता पाने की सूरत में प्रधानपाठक की दलील भी अजीब थी. महोदय के मुताबिक रात में समीप के गांव में भोज था. इसलिए रात्रि भोज में ही सोमरस का सेवन कर लिए जिसकी महक सुबह तक नहीं गई और drunk headmaster उसी हालत में बिना जूते चप्पल के स्कूल तक पहुंच गए. लेकिन स्कूल मंदिर है और मंदिर में कभी शराब सेवन करके नहीं आते शायद इस बात का ज्ञान भी इनके दिमाग से निकल गया.वहीं पूरे मामले की जानकारी डिप्टी कलेक्टर को मिलने के बाद शिक्षा विभाग को निर्देशित कर जांच की बात कही गई है.लेकिन इस तरह की तस्वीरें हर बार ये सोचने के लिए मजबूर करती है कि शिक्षा के लिए पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी सरकार बच्चों का भविष्य ऐसे शिक्षकों के हाथों में कैसे दे देती है. क्योंकि यदि शिक्षक ही दूसरी दुनिया में रहेंगे तो बच्चों का आने वाला कल कैसे childrens future in surajpur सुधरेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST