Raipur : शराबी टीआई की गुंडागर्दी आदिवासी युवती को पीटा
रायपुर : गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी युवती से मारपीट का मामला सामने आया है. युवती को जिस शख्स ने पीटा है वो आम इंसान नहीं बल्कि कानून की रक्षा करने वाला टीआई है. पुलिस अफसर का नाम राकेश चौबे है.जिस पर कानून की रक्षा करने की जिम्मेदारी थी.लेकिन उसने कानून अपने हाथ में लेकर वर्दी पहनकर अपनी गुंडई का नजारा पेश कर दिया. मारपीट क्यों की गई जब इस बात को लेकर युवती से बात की गई.तो उसका कहना था कि कुछ ऐसी मांग साहब ने कर दी थी.जिसे पूरा नहीं किया जा सकता था.
कहां का मामला :पूरी घटना देवेंद्र नगर की है. जहां ट्रैफिक हेड ऑफिस का निरीक्षक राकेश चौबे की गुंडागर्दी सामने आई. जनाब ने शराब के नशे में पहले अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर में बने हॉस्टल में पहले तोड़फोड़ की. इसके बाद एक आदिवासी युवती के साथ मारपीट की.राकेश चौबे की ये पूरी कारिस्तानी सीसीटीवी में भी कैद हुई है. जिसमें वो अपने बल का मुजायरा करते हुए दिख रहे हैं. हॉस्टल संचालिका की माने तो आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके युवती को पीटा है.
ये भी पढ़ें-खालिस्तानी के समर्थन में रैली निकालने वाले आरोपी गिरफ्तार
गंज थाने में हुई शिकायत :राकेश चौबे की शिकायत हॉस्टल संचालन करने वाली महिला ने गंज थाने में की है. वहीं एसएसपी समेत डीजीपी को भी शिकायती पत्र भेजा गया है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस के आला अफसरों ने अपनी जुबान सिल ली है. कई बार फोन लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला.