छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और रोजगार संकट

ETV Bharat / videos

धमतरी के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और रोजगार संकट, कलेक्ट्रेट पहुंच ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार - ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और रोजगार संकट

By

Published : Apr 5, 2023, 1:13 PM IST

धमतरी:धमतरी के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और रोजगार संकट से परेशान ग्रामीण कलेक्टर से मदद की गुहार के लिए पहुंचे. भारी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. दरअसल, धमतरी का गंगरेल बांध पानी से लबालब भरा हुआ है. लेकिन बांध के नीचे बसे कई गांवो में पीने के पानी की कमी है. बांध के नीचे बसे शकरवारा, मुड़पार, कोटाभर्री, बरारी गांव के लोग जल संकट से परेशान हैं. इन गांवो में हैंडपंप भी है. ट्यूबवेल भी है. लेकिन भूजल स्तर इतना नीचे चला गया है कि पानी काफी देर से हैंडपंप से निकलता है. गर्मी की शुरुआत में ये हाल है तो आगे ग्रामीणों के पेयजल की समस्या बढ़ने की पूरी संभावना है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लोगों के पास रोजगार की भी समस्या है. इस सम्बन्ध में धमतरी जिला अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा है कि "मुड़पार के ग्रामीणों की समस्या का आवेदन मिला है. सम्बंधित विभाग को निराकरण के लिये प्रेषित किया गया है. जल्द ही ग्रामीणों की मांगें पूरी होगी."

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details