छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रेलवे अंडरब्रिज को जल्द चालू करने की मांग

ETV Bharat / videos

Rajnandgaon: अंडरब्रिज को खोलने को लेकर डोंगरगढ़ विधायक ने रेलवे प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - अंडरब्रिज को जल्द चालू करने की मांग

By

Published : Apr 10, 2023, 11:06 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ शहर में स्थित पुराने अंडरब्रिज को रेल प्रशासन द्वारा बंद करने से आम जनता परेशान है. लोगों की परेशानी को देखते हुए डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने बंद अंडरब्रिज को जल्द चालू करने की मांग की है. पूरे मामले को लेकर सोमवार को डोंगरगढ़ विधायक ने सहायक मंडल इंजीनियर डोंगरगढ़ से मुलाकात की. इस संबंध में रेलवे अधिकारियों को पत्र सौंपा गया है.


अंडरब्रिज को चालू करने की मांग: डोंगरगढ़ शहर के इस अंडर ब्रिज को नवरात्र के पहले कलेक्टर के आदेश से खोला गया था. नवरात्रि के बाद फिर एक बार रेलवे द्वारा इस अंडरब्रिज को बंद कर दिया गया है. पुराने अंडर ब्रिज के बंद होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने चेतावनी दी है कि, जल्द ही पुराने अंडर ब्रिज को आवागमन के लिए नहीं खोला जाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. मामले में रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details