Diwali Gifts छत्तीसगढ़ में दीपावली पर स्नैक्स गिफ्ट का बढ़ा प्रचलन, दिवाली उपहार के लिए लोग कर रहे खरीदारी - दिवाली उपहार के लिए लोग कर रहे खरीदारी
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 11, 2023, 8:23 PM IST
|Updated : Nov 12, 2023, 7:15 AM IST
बिलासपुर:दीपावली के मौके पर गिफ्ट का प्रचलन इन दिनों काफी बढ़ गया है. हर कोई एक दूसरे को दीपावली के मौके पर गिफ्ट में मिठाई, चॉकलेट, ड्राई फ्रूट या फिर स्नैक्स देते हैं. हालांकि दिवाली के दिन कई लोग शुगर फ्री मिठाई या फिर नमकीन स्नैक्स लोगों को गिफ्ट करते हैं. इन दिनों दीपावली पर स्नैक्स गिफ्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है. बिलासपुर के गिफ्ट दुकानों में भी स्नैक्स वाले गिफ्ट की डिमांड काफी अधिक हो गई है. दीपावली पर कुछ सालों पहले तक मिठाई देने का रिवाज था. हालांकि समय के साथ लोग एक दूसरे को मिठाई देकर दीपावली की बधाई देते हैं. लेकिन अब नए जमाने और बदलते फैशन के साथ ही गिफ्ट देने का लोगों का अंदाज भी अलग होता जा रहा है. इन दिनों दिवाली के गिफ्ट में स्नैक्स वाले गिफ्ट लोग ज्याद खरीद रहे हैं.
जानिए क्यों दिवाली पर होती है स्नैक्स वाले गिफ्ट की डिमांड:दीपावली के मौके पर बिकने वाले गिफ्ट में स्नैक्स पैकेट में कई अलग-अलग तरह के आइटम होते हैं. खारे, मीठे, खट्टे के साथ ही चॉकलेट से बनी कई तरह के चीजें गिफ्ट में रहती है. बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत 500 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक बाजार में होती है. यही कारण है कि हर कोई गिफ्ट को खरीद सकता है. कई गिफ्ट पैकेट्स में तो शुगर फ्री मिठाईयां भी रहती है, जो शुगर पेशेंट के लिए खास होती है. यह गिफ्ट पैकेट इतने आकर्षक होते हैं कि इसे देखते ही खरीदने का मन करता है. पैकेजिंग सिस्टम भी इसका काफी अलग होता है. आप भी अगर किसी को दीपावली के मौके पर गिफ्ट देना चाह रहे हैं, तो स्नैक्स गिफ्ट आपके लिए अच्छा विकल्प है.