sakti latest news: 50 लाख का माल बरामद, 4 चोर गिरफ्तार - चंद्रपुर पुलिस
सक्ती :चंद्रपुर में व्यापारी के घर में हुई चोरी मामले में सक्ती पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे दो खरीददार भी शामिल हैं.पुलिस ने आरोपियों से करीब 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया है. जिसमे एक किलो सोना, 150 ग्राम चांदी और 20 हजार रुपए नकद है.पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि '' चोरी हुआ 100 प्रतिशत माल चोरों से बरामद कर लिया गया है.मामले में सक्ती,जांजगीर और रायगढ़ जिले की पुलिस ने संयुक्त रूप से काम करते हुए आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं.
कब हुई थी चोरी : चंद्रपुर पुलिस के मुताबिक कोसा साड़ी व्यापारी पुष्पेंद्र देवांगन (पार्षद वार्ड नंबर ९) के घर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर दिया था. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र देवांगन के परिवार के कुछ सदस्य चांपा में भी रहते हैं.इस दौरान चोरों ने रेकी कर नजर लगाए हुए थे. व्यवसायी के घर में न होने की खबर लगते हुए चोरों ने धावा बोला. सोने चांदी के जेवर समेत तकरीबन 50 लाख रुपए का माल पार कर दिया.
संदेहियों से पूछताछ जारी: चोरी बड़ी घटना ने पुलिस के कान खड़े कर दिए थे. लगातार तीन दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई. पुलिस ने चोरी के आरोपियों को ढूंढ निकाला. वारदात को अंजाम देने में कुछ स्थानीय स्तर के चोरी के आरोपी हैं तो कई लोग बाहरी गैंग के सदस्य हैं. फिलहाल पुलिस संदेहियों से यह पूछताछ कर रही है कि आरोपियों ने और भी कहां कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-सक्ती में भ्रष्ट आरक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज
चोरी का सामान किया बरामद :चांपा पुलिस ने चोरी के एक दूसरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी तादात में चोरी का सामान जब्त किया. चांपा पुलिस के अनुसार, प्रार्थी वेदराम बरेठ निवासी सिवनी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने नये घर में घरेलू सामान रखा था, जहां ताला लगाकर अपने पुराने घर में रहता था. 13 जनवरी को अपने नए घर गया तो घर में रखे हंडा, फावड़ा, कुदाली, सरिया को कोई अज्ञात चोर चोरी ले गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज सारथी को गिरफ्तार कर आरोपी द्वारा बेचे गये सामान को जब्त किया.