Rajnandgaon:हल्दी से सुरगी कुम्हालोरी सड़क खस्ताहाल, भाजपा ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
राजनांदगांव: राजनांदगांव के हल्दी से सुरगी-कुम्हालोरी सड़क खस्ताहाल है. बीते 21 जून 2022 को पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क के निर्माण के लिए 18 करोड़ 10 लाख 73 हजार का स्टीमेट बनाया था. इसके बाद 22 नवंबर को मुख्यमंत्री ने इस सड़क के नव निर्माण की घोषणा की थी. हालांकि अब तक इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां चलना दूभर हो गया है. सड़क इतनी खराब है कि 10 मिनट के सफर में लगभग आधा घंटा लग जाता है. रात के अंधेरे में तो लोग इस सड़क पर गिरकर घायल हो जाते हैं. बीते 13 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी ने इस सड़क पर पदयात्रा करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की थी. हालांकि काम शुरू नहीं किया गया. एक बार फिर शुक्रवार प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने सड़क का जायजा लिया. सड़क के हालात को देखते हुए उन्होंने शीघ्र निर्माण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.