Dhan tihar 2022: कोंडागांव में धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा - धान उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मिलिंग
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के साथ पूरे प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए धान खरीदी भी शुरूआत हो गई. कोंडागांव जिले में मंगलवार को 2 किसानों ने टोकन लिया, लेकिन वे खरीदी केंद्र नहीं पहुंचे. इस प्रकार आज धान खरीदी के पहले दिन बोहनी नहीं हो पायी. धान खरीदी केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिसे लेकर विपक्ष ने भी अपने तेवर दिखाए हैं. धान खरीदी व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. दीपेश अरोरा जिला अध्यक्ष भाजपा का कहना है कि "आखिरकार भाजपा के लगातार दबाव और मांग के चलते कांग्रेस ने एक नंबर से धान की खरीदी तो शुरू कर दी है, परंतु धान खरीदी के लेकर शासन व प्रशासन की व्यवस्था केवल कागजों तक ही सीमित है. धान खरीदी समितियां अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिनका हम समर्थन करते हैं. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करें, ताकि खरीदी सुचारु रूप से चल सके. जिले में समर्थन मूल्य में धान उपार्जन का कार्य 47 लैम्पस समितियों के 57 धान खरीदी केन्द्रों के द्वारा शुरु किया गया है. जिले में पंजीकृत 44527 किसानों से लगभग 1,73,130 मीट्रिक टन धान का उपार्जन करने का लक्ष्य है. जिसमें से धान उपार्जन केन्द्रों से कस्टम मिलिंग हेतु 1,30,000 मीट्रीक टन धान तथा संग्रहण केन्द्रों से 42,130 मीट्रीक टन धान का उठाव किया जाना है. कस्टम मिलिंग के उपरांत भारतीय खाद्य निगम में 49,000 मीट्रीक टन चावल और नागरिक आपूर्ति निगम में 61714 मीट्रीक टन चावल जमा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. Dhan tihar 2022
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST