Dhamtari Unique protest: युवाओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन, गड्ढे में लगाए बेशर्म के पौधे - मकई चौक
धमतरी: जिले के जागरूक युवा मंच नेसोमवार को अनोखा प्रदर्शन किया. युवाओं ने सड़क के गड्ढे पर बेशर्म के पौधे लगाकर प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि बारिश में गड्ढे की वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है. बारिश का पानी गड्ढे में भर जाता है और राहगीरों को गड्ढे का पता नहीं चलता और वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
शहर के युवाओं ने सोमवार को एनएच 30 में सिहावा चौक और मकई चौक में बेशरम के पौधे लगाकर प्रदर्शन किया."हर साल बारिश के दिनों में यह समस्या होती है लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बड़ी-बड़ी गाड़ी चलने की वजह से सड़कों की हालत बद से बदतर हो जाती है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे ऊपर आते हैं. समय रहते इसे मरम्मत नहीं किया जाता है. इस वजह से गड्ढे और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है."
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. पहली बारिश में ही इस तरह की शिकायत अगर मिलने लगी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि, लोगों को आगे क्या क्या परेशानी का सामना करना पड़ेगा. प्रशासन को चाहिए था कि बरसात के पहले सड़कों की मरम्मत करवा लिया जाए. लिहाजा अब पूरे बारिश भर ऐसी शिकायत मिलते रहेगी.