छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नियमितिकरण की मांग पर अड़े कर्मचारी

ETV Bharat / videos

Demand For Regularization : संविदाकर्मियों के बाद दैनिक वेतन भोगी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, नियमितिकरण की मांग पर अड़े कर्मचारी

By

Published : Aug 1, 2023, 9:08 PM IST

धमतरी : जिले के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की है. प्रदेशव्यापी आह्वान पर छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ के बैनर तले ये प्रदर्शन हो रहा है. जिसमें सभी विभागों को दैनिक वेतनभोगी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के पहले दिन विरोध स्वरूप बाइक रैली निकाली गई. जो गांधी चौक से घड़ी चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक होते हुए कलेक्टोरेट, विंध्यवासिनी रोड से रामबाग होते हुए वापस गांधी मैदान पहुंची. आपको बता दें कि संविदा कर्मचारी पहले ही हड़ताल पर हैं. अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. 

सरकार को दिलाया वादा याद :चुनावी वर्ष 2018 में कांग्रेस पार्टी ने जारी जन घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, श्रमिकों के नियमितीकरण की घोषणा की थी. 10 दिन में नियमित करने की बात कही गई थी. लेकिन इस मामले में सिर्फ कमेटी बनाकर जानकारी मांगी गई. सीएम भूपेश बघेल ने जानकारी दी थी कि 37 विभागों से जानकारी प्राप्त हुई है शेष 10 विभागों से जानकारी अप्राप्त है. समस्त विभागों से जानकारी प्राप्त न होने के कारण समिति की रिपोर्ट अपेक्षित है.इसलिए नियमितिकरण का मामला अटक गया. लेकिन अब सरकार को वादा याद दिलाते  हुए दैनिक वेतन भोगी 1 से 7 अगस्त तक धरना प्रदर्शन गांधी मैदान में कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details