छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी न्यूज

ETV Bharat / videos

State Level School Sports Festival : धमतरी में 23वां राज्यस्तरीय स्कूल खेल उत्सव शुरू, 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दम - राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी श्रुति साहू

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 11:25 PM IST

धमतरी:धमतरी में 23वां राज्यस्तरीय स्कूल खेल उत्सव गुरुवार से शुरू हो चुका है. ये प्रतियोगिता 24 सितंबर तक जारी रहेगी.  डॉक्टर शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल मैदान यह खेल महोत्सव की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिव्यांगजन कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवनी शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन ने की. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश वाजपेयी ने कहा कि, "23वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आगामी 24 सितम्बर तक चलेगी. इसमें 5 संभाग के लगभग 700 खिलाड़ी शामिल हुए हैं. ये सभी कुश्ती और नेटबॉल की प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे. इनके बीच होने वाली वाली प्रतियोगिताओं को स्थानीय खेल मैदानों में संपन्न कराया जायेगा." बता दें कि इस मौके पर नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी कुमारी श्रुति साहू ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. इस मौके पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, सभापति कविता बाबर सहित अन्य मेहमान उपस्थित रहे.

दिग्गजों ने बढ़ाया हौसला:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि "ऐसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका धमतरी जिले को मिला है". उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि यह जरूरी नहीं है कि "आप सभी जगह विजयी रहें. आप प्रतियोगिता का हिस्सा बनें. यही आपकी जीत है. आप सभी खेल भावना के साथ खेलिए और विजयी होकर अपने जिले और प्रदेश का नाम रौशन करिए". इस खेल प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह है. पूरे राज्य से खिलाड़ी इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. अब देखना होगा कि इस बार किस स्कूल का प्रदर्शन सबसे अच्छा होता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details